सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग में अदाणी ग्रुप की एंट्री

By
On:

अदाणी ग्रुप : दिग्गज बिजनेस टाइकून गौतम अदाणी ने अब चिप मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस किया है और वे इजरायज की टावर सेमीकंडक्टर के साथ पार्टनरशिप में एक प्लांट लगाने जा रहे हैं. महाराष्ट्र के पनवेल में लगाए जाने वाले इस सेमीकंडक्टर प्लांट में कुल 10 बिलियन डॉलर यानी करीब 83,947 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई इंडस्ट्री डिपार्टमेंट की कैबिनेट उपसमिति की बैठक में 4 बड़े प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई. अदाणी ग्रुप और इजरायली कंपनी की साझेदारी वाला सेमीकंडक्टर प्लांट भी इन्हीं में से एक है.

यह भी पड़े : फोनपे ने पेटीएम को पीछे करने के लिए लॉन्च किया या प्लान

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ङ्ग पर एक पोस्ट में कहा कि अदाणी ग्रुप के साथ मिलकर टॉवर सेमीकंडक्टर कंपनी, महाराष्ट्र के पनवेल में एक प्लांट स्थापित करेगी, जिसमें एनालॉग और मिक्स्ड-सिग्नल इंटीग्रेटेड सर्किट का निर्माण किया जाएगा. निवेश के पहले चरण में 58,763 करोड़ रुपये का निवेश होगा, जिसके बाद दूसरे चरण में 25,184 करोड़ रुपये का निवेश होगा.

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV