Budget से पहले संघों के प्रतिनिधियों के साथ वित्त मंत्री सीतारमण करेंगी बैठक

By
Last updated:

नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट जुलाई में पेश किया जाएगा I पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण उद्योग संघों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगीं I ये मुलाकात Budget पूर्व परामर्श के रूप में होगी I जानकारी के मुताबिक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 20 जून की शाम को उद्योग संघों के प्रतिनिधियों से मिलने वाली हैं.

वित्त मंत्री की ये बैठक नॉर्थ ब्लॉक में शाम 4 से 6 बजे के बीच होगी I इस बैठक में फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री , कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री , एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री जैसे उद्योग संघों के प्रतिनिधि शामिल होंगे I बता दें कि इस बैठक में भारत (ASSOCHAM), और पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री अपने Budget सुझाव और सिफारिशें पेश करते हैंI

वित्त मंत्री के साथ वार्षिक बजट-पूर्व परामर्श (Annual Pre-Budget Consultations with the Finance Minister)

हम बता दें कि यह बैठक सरकार के वार्षिक बजट-पूर्व परामर्श का हिस्सा है जिसका उद्देश्य आगामी केंद्रीय बजट को आकार देने के लिए प्रमुख हितधारकों से प्रतिक्रिया और सुझाव प्राप्त करना हैI मोदी सरकार तीसरे कार्यकाल का पहला बजट जुलाई के तीसरे सप्ताह में संसद में पेश किये जाने की उम्मीद हैI वित्त मंत्री के साथ अपनी बैठक से पहले, उद्योग संघ 18 जून को राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ​​से भी मुलाकात करेंगेI इस मुलाकात में कर सुधार, विभिन्न उद्योगों के लिए प्रोत्साहन, आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के उपाय और नीतियों सहित कई विषयों पर चर्चा होने की उम्मीद हैI छोटे और मध्यम उद्यमों (एसएमई) को समर्थन देना भी इस बैठक में शामिल हैI

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट (First budget of the third term of Modi government)

गौरतलब है कि लगातार तीसरी बार सत्ता संभालने के बाद मोदी सरकार का ये पहला बजट होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा चुनाव से पहले 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया था. वह अब तक लगातार छह बजट पेश कर चुकी हैं और जब वह भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के नए कार्यकाल का पूर्ण बजट पेश करेंगी जो एक नया रिकॉर्ड होगा.

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV