सरई थाना क्षेत्र के समीपी मॉ काली फिलिंग धनौजा रोड घोघरा के पास एक बाईक सवार फिसलकर गिर पड़ा जहा उसे गंभीर चोट आने पर स्थानीय लोगो ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरई में भर्ती कराया गया।
युवक ही हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार बरका निवासी अंकित जायसवाल पिता बाबूलाल जायसवाल उम्र 25 वर्ष माँ काली फिलिंग धनौजा रोड घोघरा के पास तेज गति से मोटर सायकल चलाते आ रहा था कि बेकाबू मोटर सायकल से गिर जाने के कारण गंभीर रूप से चोट आई है युवक का उपचार सरई चिकित्सालय में चल रहा है।