इस महीने के अंत से धरती से एक नहीं बल्कि दो चांद देखे जा सकेंगे. चांद के साथ एक मिनी मून भी अंतरिक्ष में दिखाई देगा. यह चांद असल में एक एस्टेरॉयड है, जो छोटे चंद्रमा की तरह दिखने और पृथ्वी का चक्कर लगाने की वजह से मिनी मून कहलाता है.
यूनिवर्सिडैड कॉम्प्लुटेंस डी मैड्रिड के रिसर्चर कार्लोस डेला फुएते मार्कोस और राउल डे ला फुएते मार्कोस ने बताया है कि इस मिनी मून को 2024 पीटी 5 नाम दिया गया है. ये छोटा एस्टेरॉयड 29 सितंबर से 25 नवंबर, 2024 तक यानी 56 दिन के लिए पृथ्वी की कक्षा में रहेगा. ये एस्टेरॉयड करीब 10 मीटर का है, जिसे टेरेस्ट्रियल-इम्पैक्ट लास्ट अलर्ट सिस्टम के जरिए खोजा गया था.
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रिसर्च में बताया गया है कि 2024 पीटी5 को 56 दिनों के लिए पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र में खींचा जाएगा. 2024 पीटी5 अंतरिक्ष में वापस जाने से पहले एक बार पृथ्वी का चक्कर लगाएगा. ये एक ऐसी घटना है, जिसे अस्थायी रूप से कैप्चर किए गए फ्लाईबाई के रूप में जाना जाता है. इसमें एस्टेरॉयड पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण में प्रवेश करते हैं लेकिन कई कक्षाओं को पूरा नहीं करते हैं.