सिंगरौली। जबलपुर 22165 मंडल के न्यू कटनी जंक्शन-सिंगरौली रेलखंड दोहरीकरण पर रेललाइन को जोड़ने के लिए जोबा एवं मड़वास ग्राम स्टेशनों पर प्री- एनआई एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है। इसके चलते 3 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। जबकि 4 ट्रेनों के मार्ग में बदले गए हैं। वहीं रीवा- सीएमएसटी रीवा ट्रेन की एक ट्रिप निरस्त की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार निरस्त गाड़ी संख्या 11651 जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस 28 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक तथा गाड़ी संख्या 11652 सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 29 सितम्बर से 8 अक्टूबर तक दोनों दिशाओं में 10-10 ट्रिप रद्द की गई हैं। वहीं गाड़ी संख्या भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 28 सितम्बर और 1, 2 एवं 5 अक्टूबर को तथा गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 1,,3, 4 एवं 8 अक्टूबर को दोनों दिशाओं में चार- चार ट्रिप रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 29 सितम्बर और 2 एवं 6 अक्टूबर को तथा गाड़ी संख्या 22168 निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस 30 सितम्बर एवं 3 एवं 7 अक्टूबर को दोनों दिशाओं में तीन-तीन ट्रिप रद्द रहेगी। 30 सितम्बर को मदार जंक्शन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी पंडित दीनदयाल उपाध्याय- सोन नगर जंक्शन-गढ़वा रोड ।