Apple क्यों करता है इसी महीने में iPhone का लॉन्चिंग, आखिर क्या है राज?

By
On:

आखिरकार करोड़ों लोगों का इंतजार खत्म हुआ. सोमवार को Apple ने नई iPhone 16 सीरीज के साथ-साथ Apple AirPods 4, Apple Watch सीरीज 10 और नई Apple Watch Ultra 2 लॉन्च की। पिछली बार की तरह इस बार भी Apple ने iPhone सीरीज के लिए नए कलर वेरिएंट पेश किए हैं। इसके अलावा iPhone 16 सीरीज में AI सपोर्ट भी दिया गया है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि Apple हर साल सितंबर में नए iPhone क्यों लॉन्च करता है?

इस साल iPhone 16 सीरीज 9 सितंबर को लॉन्च की गई है. iPhone 15 सीरीज की लॉन्च डेट 12 सितंबर 2023 थी. पहला iPhone 29 जून 2007 को लॉन्च किया गया था। कुछ अपवादों को छोड़कर Apple की ज्यादातर नई iPhone सीरीज सितंबर महीने में लॉन्च हुई हैं। केवल लॉन्च की तारीख अलग थी, लेकिन महीना सितंबर ही था।

क्या सितंबर में ही Apple के iPhone लॉन्च के पीछे कोई बड़ी रणनीति है? क्या यह एक बड़ी मार्केटिंग चाल है? iPhone 16 सीरीज भारत में किस कीमत पर उपलब्ध होगी? आइए ऐसे सभी सवालों के जवाब विस्तार से जानते हैं।

सितंबर में नए iPhone लॉन्च के पीछे का रहस्य

भारत समेत दुनिया भर में तीसरी तिमाही का आखिरी महीना सितंबर शुरू हो चुका है। चौथी यानी आखिरी तिमाही अक्टूबर से शुरू होगी. भारत समेत दुनिया के चौथे हिस्से में यह त्योहार अक्टूबर से शुरू हो जाता है। अक्टूबर से दिसंबर के बीच भारत समेत पूरी दुनिया में दिवाली, क्रिसमस, न्यू ईयर जैसे कई बड़े त्योहार धूमधाम से मनाए जाते हैं। यह त्योहारी सीजन है।

त्योहारी सीजन क्यों?

Apple ने त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए सितंबर में नई iPhone सीरीज लॉन्च की है। क्योंकि ऐसा माना जाता है कि दिवाली, क्रिसमस और नए साल से पहले लोग बड़ी मात्रा में खरीदारी करते हैं। शायद यही मुख्य कारण है कि देश-दुनिया में त्योहारी सीजन से पहले ज्यादा आईफोन बेचने के लिए एप्पल सितंबर में नई आईफोन सीरीज लॉन्च करता है। फेस्टिव सीजन के दौरान कई ई-कॉमर्स वेबसाइट आईफोन की खरीदारी पर भारी डिस्काउंट ऑफर करती हैं। तो इस समय नए वेरिएंट के लॉन्च होने पर पुराने iPhone की कीमत में भारी गिरावट आती है। ऐसे में एप्पल के प्रोडक्ट ज्यादा बिकने लगते हैं।

एप्पल का वित्तीय वर्ष

आमतौर पर देश में वित्त वर्ष 1 अप्रैल से शुरू होकर अगले साल 31 मार्च को खत्म होता है. लेकिन एप्पल का वित्तीय वर्ष बिल्कुल अलग है. Apple का वित्तीय वर्ष अलग चल रहा है। Apple का वित्तीय वर्ष सितंबर के आखिरी रविवार को शुरू होता है और अगले वर्ष सितंबर के आखिरी शनिवार को समाप्त होता है।

उदाहरण के लिए, Apple का वित्तीय वर्ष 2024 29 सितंबर के आखिरी रविवार को शुरू होगा और अगले साल सितंबर 2025 के आखिरी शनिवार को समाप्त होगा। क्योंकि Apple का वित्तीय वर्ष सभी कंपनियों से अलग होता है, इसलिए Apple वित्तीय वर्ष खत्म होने से पहले नए iPhone सीरीज लॉन्च करता है।

आईफोन 16 और आईफोन 15 के बीच अंतर

कंपनी ने iPhone 15 के मुकाबले iPhone 16 में कोई खास फीचर नहीं दिया है. Apple ने iPhone 16 सीरीज में AI (Apple Intelligence) सपोर्ट दिया है, जिससे यूजर एक्सपीरियंस काफी आसान हो जाता है. वहीं, Apple ने इस बार एक्शन बटन भी दिया है.cइसके अलावा आपको एक कैमरा कंट्रोल बटन भी मिलता है। इस कैमरा कंट्रोल बटन का उपयोग फोटो लेने और वीडियो बनाने के लिए किया जा सकता है। यह बटन को स्लाइड करके काम करता है।

iPhone 16 भारत में कब और कितने दाम में मिलेगा?

Apple ने iPhone 16 सीरीज के तहत चार मॉडल लॉन्च किए हैं- iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max। iPhone 16 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है. iPhone 16 Plus 89,900 रुपये, iPhone 16 Pro 1,19,900 रुपये और iPhone 16 Pro Max 1,44,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा।

कंपनी ने iPhone 16 और iPhone 16 Plus में 3 स्टोरेज विकल्प दिए हैं- 128GB, 256GB और 512GB। वहीं, Apple ने iPhone 16 Pro मॉडल में चार विकल्प दिए हैं- 128GB, 256GB, 512GB और 1TB। Apple iPhone 16 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर 13 सितंबर को शाम 5:30 बजे से शुरू होंगे। नए iPhone 16 मॉडल्स को आप भारत में 20 सितंबर से खरीद पाएंगे।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV