मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा थाना क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया, जहां मटन नहीं बनाने पर एक पत्नी को उसके पति ने जमकर पीटा। जिसके बाद पत्नी थाने पहुंची और पति की रिपोर्ट लिखाई. जिस पर पुलिस ने पति के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमरवाड़ा थाना अंतर्गत साफाढाना के ग्राम साजवा में अनुसुईया पवार उम्र 30 साल ने बताया कि शुक्रवार रात उसके पति रामसिंह पिता मेहतू पवार ने मटन न बनाने की बात पर पहले तो उसे गंदी-गंदी गालियां दी। जिसके बाद उसे लाते घूसों से मारा, वहीं जब वह जान बचाकर भागी तो उसे जान से मारने की धमकी भी दे डाली। अमरवाड़ा पुलिस द्वारा महिला की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ धारा 296,115(2) 118(1) 351(3) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है।
महिला ने बताया कि पति आए दिन विवाद करता है
टीआई से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त महिला के आरोप था कि उसका पति आए दिन शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता था। घटना के दिन भी वह शराब के नशे में था तथा नॉनवेज बनाने की मांग कर रहा था। पत्नी ने इनकार किया तो उसकी तबीयत से पिटाई कर दी।