सिंगरौली। सिंगरौली जिले में विस्थापित की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। केन्द्र व राज्य सरकार के तमाम दावे भले ही हों कि विस्थापित को रोजगार दिया जायेगा। स्थानीय कंपनियों में सत्तर प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जायेगा परन्तु धरातल पर यह सह दावे मात्र झूठ ही साबित होते दिख रहे हैं।
एनसीएल की जयंत परियेाजना में ओवर वर्डेन हटाने का काम कर रही चड्डा कंपनी के पीएम बबलू मिश्रा का एक आडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक विस्थापित रोजगार की मांग कर रहा है उसपर उसे पीएम बबलू मिश्रा द्वारा माँ बहन की भद्दी-भद्दी गालियां दी जा रही हैं। आडियो कुछ दिनों पूर्व का बताया जा रहा है परन्तु जिस तरह से बेरोजगार अपने हक के लिए मात्र बात कर रहा है उसपर उसे गाली मिल रही है यह बहुत ही शर्मनाक है। यहां गौरतलब यह है कि जिला प्रशासन ने जहां विस्थापितों को रोजगार देने की बात कहते हुये लिखित में कंपनियों को आदेश भी दिया है उसपर भी यदि रोजगार की मांग पर गाली मिलती है तो यह स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासन की नाकामी ही कही जा सकती है।
सिंगरौली तक इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता