रीवा गढ़ थाना अन्तर्गत बांस गांव में गुरूवार की दोपहर दो सगी बहने पैर फिसलने से नहर में डूब गई. जब तक घर के लोग बचाने पहुंचे तब तक दोनो की मौत हो चुकी थी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोपहर 2 बजे सरजू प्रजापति की बेटी राजकली प्रजापति 17 वर्ष एवं शेषकली प्रजापति 15 वर्ष खेत में रोपा लगाने के बाद छोटे भाई के साथ खाना खाने जा रही थी.
हाथ पैर धोने के लिये दोनो बहने नहर में उतरी और पैर फिसल गया, जिसके बाद दोनो नहर में बह गई. छोटे भाई ने दौड़ कर घटना की जानकारी घर वालो को दी, जब तक घर वाले पहुंचे दोनो डूब चुकी थी. सूचना मिलने पर लालगांव पुलिस चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनो बहनो का शव नहर से बाहर निकाला. पंचनामा के बाद पीएम के लिये शवो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंगेव भेज दिया गया