44 लाख की ठगी करने वाले दो सगे भाई गिरफ्तार धोखाधड़ी

By
On:

पन्ना । पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्णा एस. थोटा के निर्देशन मे सायबर सेल टीम पन्ना एवं थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर राम हर्ष सोनकर के नेतृत्व मे गठित संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गैस ऐजेन्सी दिलवाने के नाम पर 44 लाख 51 हजार रूपये का फ्रॉड करने वाले 02 आरोपियों को सिहौरा जिला जबलपुर से गिरफ्तार किया गया है।

एसपी पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 07 अक्टूबर को फरियादी पुरषोत्तम सोनी पिता रामकुमार सोनी उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम ककरहटी द्वारा थाना देवेन्द्रनगर में रिपोर्ट की गई, कि माह फरवरी 2023 में गाँव के ही एक व्यक्ति द्वारा मुझे गैस ऐजेन्सी दिलवाये जाने का आश्वासन देकर अपने 03 अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 02 मार्च 23 से दिनांक 15 जून 2024 के बीच में अलग-अलग दिनांक को अलग अलग बैंक खातो में करीब 23 लाख रूपये एवं नगद 21 लाख 51 हजार रूपये सहित कुल 44 लाख 51 हजार धोखाधडी पूर्वक ले लिये गये। आज दिनांक तक उक्त व्यक्तियों द्वारा मुझे गैस ऐजेन्सी नही दिलवाई गई जब भी मैं उक्त व्यक्तियों से गैस ऐजेन्सी के लिये बोलता हूँ तो हीलाहवाली करते हैं

मेरे द्वारा मेरा पैसा वापस माँगने पर मना कर रहे हैं। फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के थाना देवेन्द्रनगर में धारा 420, 34 भादवि कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया था। मुखबिर सूचना के आधार पर मामले में 02 संदिग्ध व्यक्तियों प्रभांशु तिवारी पिता गिरीश तिवारी उम्र 28 साल तथा उसके छोटे भाई हिमांशु तिवारी पिता गिरीश तिवारी उम्र 25 साल निवासी

अमीरगंज थाना माधवनगर जिला कटनी (म.प्र.) पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूँछताछ की गई। पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूँछताछ किये जाने पर उक्त संदेहियों द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से उपयोग की जा रही डिजायर कार कीमती करीब 6 लाख रूपये एवं 03 मोबाइल कीमती करीब 15 हजार रूपये सहित कुल मशरूका कीमती करीब 6 लाख 15 हजार रूपये का जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

मामले में 02 अन्य आरोपी फरार है जिन्हें जल्द ही पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया जावेगा मामले में विवेचना जारी है। एसपी पन्ना सांई कृष्णा थोटा ने उपरोक्त सफलता के लिए पुलिस टीम के सदस्यों को पुरूष्कृत करने की घोषणा की है।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV