बरका चौकी के दो पुलिस कर्मियों पर लगा 1 लाख रुपए रिश्वत लेने का आरोप

By
On:

सिंगरौली । बरका पुलिस चौकी के दो पुलिस कर्मियों पर बरहवा टोला निवासी एक दिव्यांग युवक सुरेश प्रसाद साहू पिता जवाहरलाल साहू ने 1 लाख रूपये रिश्वत लेने का सनसनी खेज आरोप लगाते हुये राशि वापस कराये जाने की कलेक्टर के जनसुनवाई में आवेदन पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है।

जनसुनवाई में कलेक्टर को ग्राम बरहवा टोला थाना बरगवां के दिव्यांग सुरेश प्रसाद साहू ने शिकायत किया कि पिछले वर्ष 30 दिसम्बर को शाम 6 बजे मेरा छोटा भाई कमलेश साहू फोन किया कि बरका की पुलिस उठा ले आई है और पुरैल गांव के एक व्यक्ति अपने लड़की से फर्जी रिपोर्ट कराया है। जहां पुलिस छोड़ने के एवज में फतेहबहादुर सिंह एवं लोकेन्दर सिंह 1 लाख रूपये मांग रहे हैं। उसने आगे बताया कि दोनों को क्रमश: 60 एवं 40 हजार रूपये मिलाकर दिया गया। 70 हजार रूपये कैश एवं 30 हजार रूपये 30 दिसम्बर को बरका में ढाबा संचालित करने वाले एक संचालक के फोन पर किया गया।

तब कहीं मेरे भाई को छोड़ा गया। आगे बताया कि मैं अपने मौसा के घर रूका था। 31 दिसम्बर की रात 9 से 11 बजे के बीच शेषमणि साहू आया और रकम भी मांगने लगा। मना करने पर शेषमणि, बलिराज वगैरह ने टांगी से मेरे सिर पर हमला कर दिया। लेकिन बरका पुलिस ने कठोर कार्रवाई करने में परहेज करती रही है। दिव्यांग ने कलेक्टर से उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV