सिंगरौली। एनसीएल परियोजना जयंत के आवासीय कॉलोनी माईनस एमक्यू 957 के बाहर हवाई फायर कर वाहनों के साथ तोड़फोड़ कर एनसीएल कर्मी के घर में घुसकर मारपीट करना दो एनसीएल कर्मियों को भारी पर गया है। एसपी के निर्देश पर विंध्यनगर टीआई एवं चौकी प्रभारी जयंत आरोपियों के विरूद्ध कड़ा एक्शन ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- जयंत के एनसीएल कॉलोनी में चली गोली, बदमाशों के तलाश में जुटी पुलिस
एनसीएल परियोजना जयंत के आवासीय परिसर में 21 अगस्त की रात 9 से 10 बजे के बीच एनसीएल कर्मी प्रवीण कुमार के आवास के बाहर ताबड़तोड़ फायर कर अन्दर घुस बर्थडे मना रहे परिवारजनों के साथ मारपीट एवं तोड़फोड़ किया था। इस घटना के बाद अफरा तफरी मचते ही मौके पर चौकी प्रभारी अभिषेक पाण्डेय पहुंच घटनास्थल का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें:-गोली कांड फायर के आरोपियों पर मामला दर्ज
वही एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देशानुसार विंध्यनगर थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी एवं चौकी प्रभारी जयंत ने मामले को गंभीरता से लेते हुये फरियादी के रिपोर्ट पर दो नामजद एनसीएल कर्मी मुकेश उर्फ गुड्डू सिंह एवं संजीव त्रिपाठी समेत 8 से 10 आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर गिरफ्तारियों के लिए धरपकड़ शुरू कर दिया है।
वही उक्त घटना में शामिल दो एनसीएल कर्मियों के बैंक खातों को भी होल्ड करा दिया गया है। वही साथ ही एनसीएल प्रबंधन जयंत को पत्राचार कर निलंबित करने के लिए कहा गया है। चर्चाओं के मुताबिक उक्त अपराध में शामिल दोनों एनसीएल कर्मियों को एनसीएल के वरिष्ठ अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नही हो पाई है। वही उक्त घटना में शामिल कुछ संदेही व्यक्तिओं को हिरासत में लेकर पुलिस गहन पूछतांछ कर रही है।