देवसर। इंदौर से देवसर की ओर एक ट्रक दवाईया को लेकर आ रहा था। बीती रात जियावन थाना क्षेत्र के करथुआ जियावन मार्ग में बेकाबू होकर पलट गया। जहा ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
इस घटना में चालक एवं खलासी को मामूली चोट आई है। जानकारी के अनुसार ट्रक वाहन क्रमांक एमपी 19 एचए 3300 इंदौर से कृषि संबंधी किटनाषक दवाईया लेकर देवसर आ रहा था कि करथुआ एवं जियावन के बीच एनएच 39 सीधी सिंगरौली के हथियोदरा में स्टेयरिंग फेल होने से ट्रक बेकाबू हो कर पटल गया। जहा इस हादसे में ट्रक को भारी नुकसान भी पहुंचा है।