पन्ना । पुलिस मुख्यालय पी०टी०आर०आई० भोपाल म०प्र० के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्णा एस थोटा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पन्ना एस.पी.सिंह बघेल के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक नीलम लक्षकार द्वारा सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए शराब के नशे मे वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान संचालित किया गया।
अभियान के दौरान वाहन चालकों को ब्रीथ एनालाईजर मशीन द्वारा चेक किया, जिसमें 02 ट्रक चालक नशे की हालत में वाहन चलाते पाये गये, जिनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। ट्रक चालकों को माननीय न्यायालय द्वारा 10000-10000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक नीलम लक्षकार ने कहा कि, शराब के नशे में वाहन चलाना एक गंभीर अपराध है और इससे कई लोगों की जान जा सकती है। इस तरह के वाहन चालकों पर सख्ती से कार्यवाही की जायेगी। हम आम जनता से अपील करते हैं कि वे शराब पीकर गाड़ी न चलाएं और दूसरों को भी ऐसा करने से रोकें।