दस्तावेज दुरूस्त न होने पर टीआई लाईन अटैच

By
On:

सिंगरौली। जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान रीवा रेंज के आईजी महेन्द्र सिंह सिकरवार ने एसपी निवेदिता गुप्ता के साथ चितरंगी थाने पहुंच औचक वार्षिक निरीक्षण किया। जहां रिकॉडों के संधारण में लापरवाही व गड़बड़ी मिलने पर चितरंगी थाना प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पटेल को लाईन अटैच कर दिया है। उक्त कार्रवाई की पुष्टि पुलिस अधीक्षक ने नवभारत से की है।

आईजी रीवा ने आज गुरूवार की दोपर चितरंगी थाना पहुंच वार्षिक निरीक्षण किया और हवालात, मालखान, शस्त्रागार, अपराध रजिस्टर आदि का अवलोकन किया गया। कंप्यूटर कक्ष सीसीटीएनएस कक्ष महिला हेल्प हेस्क, बैरक, मालखाना का निरीक्षण किया। इस दौरान दस्तावेज दुरूस्त न मिलने पर टीआई को लाईन अटैच कर दिया है।

बाक्स
बीट प्रभारी हिस्ट्रीशीटरों का नियमित चेकिंग करें

वही आईजी ने थाना क्षेत्र के प्रत्येक हिस्ट्रीशीटरों के बारे में जानकारी ली गई एंव उनकी वर्तमान स्थिति के बारें में जानकारी प्राप्त कर उनकी नियमित चेंकिग किये जाने के निर्देश दिये। जिन बीट प्रभारियों ने चेंकिग नही की संबंधित को दण्डात्मक कार्यवाही के दिये गये निर्देश। औचक निरीक्षण के दौरान एसडीओपी चितरंगी आशिष जैन, थाना प्रभारी चितरंगी शेषमणि पटेल व पुलिस थाने का बल मौजूद रहा।

बाक्स
अवैध मादक पदार्थो पर पूर्णत: अंकुश लगाएं

आईजी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की बैठक लिया। जिसमें एसपी निवेदिता गुप्ता, एएसपी शिवकु मार वर्मा, एसडीओपी मोरवा केके पाण्डेय, चितरंगी आशीष जैन, देवसर राहुल कुमार सैयाम उपस्थित थे। बैठक में आईजी ने कहा कि अतिवृष्टि को ध्यान में रखते हुए बाढ़ से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन पर ध्यान दे। लंबित अपराध की समीक्षा कर आवश्यक दिशा . निर्देश दिये गये।
साथ ही आईजी ने सख्त लहजे में कहा है कि अवैध मादक पदार्थो पर पूर्णत: अंकुश लगायें, थाना आने वाले फरियादियों की शिकायतों को संवेदनशीलता से सुनने एवं शीघ्र वैधानिक कार्यवाही क रें। वही बैठक में थाना क्षेत्र में घटित होने वाले अपराध एवं अपराधियों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गई तथा उनकी रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये। इसके अलावा थाना में साफ.सफाई एवं अभिलेखों के रखरखाव पर विशेष ध्यान दिये जाने के लिए हिदायत भी दी गई।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV