रीवा, गोविन्दगढ़ थाना अन्तर्गत तमरा गांव में शुक्रवार की शाम पुतली बहाने गयी तीन सगी बहनो की शौचालय के लिये खोदे गये टैंक में गिर जाने से मौत हो गई. पैर फिसलने से तीनो टैंक में जा गिरी, जिसके बाद डूबने से उनकी मौत हो गई. जब तक घर के लोग पहुंचे तब तक तीनो की मौत हो चुकी थी. सूचना मिलने पर गोविन्दगढ़ पुलिस पहुंची और शवो को बाहर निकाल कर पीएम के लिये संजय गांधी अस्पताल भेजा गया.
तीनो बच्चियां रजक परिवार की है और घर के पास ही पुतली बनाये गई हुई थी. टैंक में डूबने से सोहानी रजक 9 वर्ष, तानवी रजक 7 वर्ष, जानवी रजक 6 वर्ष तीनो के पिता राजकुमार रजक है. तीनो सगी बहनो की मौत के बाद घर में मातम छा गया है. शव को पीएम के लिये अस्पताल में रखवाया गया है. पुलिस मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच कर रही है.