सतना . गुरुवार- शुक्रवार की दरमियानी रात शहर के फ्लाई ओवर पर हुए सड़क हादसे में पुलिस के एक प्रधान आरक्षक समेत 3 लोग घायल हो गए. फ्लाई ओवर पर दो बाइक के बीच भिड़ंत होने पर सड़क पर गिरे प्र.आ. को वहां से गुजर रहे एक बोलेरो वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया. हालत गंभीर होने पर पुलिसकर्मी को मेडिकल कालेज रीवा के लिए रेफर कर दिया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुपर 30 में तैनात प्र. आ. संतोष कुशवाहा रात की ड्यूटी करने के लिए निकले थे. गुरुवार की रात साढ़े 12 बजे जैसे ही उनकी बाइक शहर के फ्लाई ओवर पर पहुंची. वैसे ही सामने से आ रही एक बाइक से उनकी टक्कर हो गई. दोनों बाइक के बीच टक्कर होने पर एक ओर जहां प्र. आ. संतोष सड़क के बीच में गिर कर लहुलुहान हो गए. वहीं दूसरी बाइक पर सवार दोनों युवक भी सड़क के किनारे गिरकर बुरी तरह घायल हो गए, लेकिन इसी दौरान एक तेज रफ्तार बोलेरो भी उक्त मार्ग से गुजरी. देखते ही देखते बोलेरो सड़क पर पड़े प्र.आ. को कुचलते हुए आगे बढ़ गई. चूंकि शारदेय नवरात्र के अवसर पर लोगों की चहल पहल बनी हुई थी.
इसलिए मार्ग से गुजर रहे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल प्र.आ. समेत दोनों युवकों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. घटना की जानकारी मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह, कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी, सिविल लाइन थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह और सिटी कोतवाली थाना प्रभारी शंखधर द्ववेदी भी पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गए. प्र.आ. को भर्ती कर इलाज शुरु किया गया. लेकिन गंभीर तौर पर चोटिल होने के कारण कुछ देर बाद ही उन्हें संजय गांधी मेडिकल कालेज रीवा के लिए रेफर कर दिया गया.
जिसके चलते पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में आनन-फानन में एंबुलेंस की व्यवस्था करते हुए घायल प्र. आ. को रीवा भेज दिया गया. जहां पर उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. जबकि दुर्घटना में घायल 19 वर्षीय युवक सिद्धार्थ सिंह और उसके साथी का इलाज अस्पताल में ही शुरु कर दिया गया. जिनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई. सिद्धार्थ ने बताया कि कि वह गरबा खेल कर अपने मित्र के साथ वापस लौट रहा था.