सावन के महीने में और हरियाली तीज पर श्रृंगार का एक अलग ही महत्व होता है। आजकल महिलाएं पारंपरिक कपड़े पहनना और अपनी पसंदीदा ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं। महिलाएं जब साड़ी पहनती हैं तो उन्हें साड़ी के साथ-साथ अन्य चीजों पर भी ध्यान देना पड़ता है। जैसे- साड़ी के साथ कौन सा ब्लाउज अच्छा लगेगा, कौन सी चूड़ियाँ अच्छी लगेंगी और साड़ी पर किस तरह की बिंदी लगेगी। इन समस्याओं को कम करने के लिए नीचे कुछ ट्रेंडी ब्लाउज़ डिज़ाइन दिए गए हैं। जो आपकी साड़ी पर खूबसूरत लगेगा।
रफ कट ब्लाउज (rough cut blouse)
ये रफ कट ब्लाउज़ अब ट्रेंड में हैं। यह ब्लाउज आपको बेहद फ्रेश लुक देगा और आपको दूसरी महिलाओं से अलग और खूबसूरत दिखने में भी मदद करेगा।
मल्टीकलर ब्लाउज (multicolored blouse)
आगे से वी कट और पीछे से गहरे डिजाइन में आने वाला यह बहुरंगी ब्लाउज आपकी सिंपल साड़ी को फेस्टिव लुक देगा। वी नेक ब्लाउज के साथ आप चोकर नेकलेस पहन सकती हैं।
लेस बाजू ब्लाउज
यदि आप भारी साड़ी पहनने वाली हैं, तो यह ब्लाउज आपकी भारी साड़ी के लिए एक आदर्श विकल्प हो सकता है। इस ब्लाउज को आप बड़े ईयररिंग्स के साथ पेयर करके पहन सकती हैं, इससे आपके ब्लाउज की खूबसूरती बढ़ जाएगी।
हाल्टर नेक चिकनकारी ब्लाउज (Halter Neck Chikankari Blouse)
अगर आपको हमेशा नए फैशन को फॉलो करना पसंद है, तो आप इस ब्लाउज डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। इस ब्लाउज का बैक डिजाइन बिल्कुल नया और हॉट है।
ऑर्गेजा थ्री लेयर रफल स्लीव ब्लाउज (Organza Three Layer Ruffle Sleeve Blouse)
ऑर्गेना कपड़ा आजकल काफी डिमांड में है, चाहे ऑर्गेना दुपट्टा हो या ऑर्गेना साड़ी, महिलाएं इसे खूब पसंद कर रही हैं। आप ऑर्गेना ब्लाउज भी पहन सकती हैं। पहनने पर यह बहुत हल्का लगता है।