सतना. सोना- चांदी, नकदी और कीमती सामान की श्रेणी में अब प्याज भी शामिल हो गई है. तभी तो अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए किसान की 15 क्विंटल प्याज को आटो में लाद कर अपने साथ ले गए. घटना की शिकायत थाने पहुंच गई है.
जिले के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र अंतर्गत बहेलिया भाठ गांव के निवासी और पेश से किसान उमेश सिंह पिता लालमन उम्र 47 वर्ष ने थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायती आवेदन दिया है. किसान उमेश ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वह स्व. सूर्यभान सिंह के खेत और मकान को ठास पर लेकर खेती का काम करता है. संगम होटल के आगे कुछ दूरी पर स्व. सूर्यभान का मकान है. जिसमें उसने लगभ 13 क्विंटल प्याज स्टोर करके रखी हुई थी. लेकिन रात के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मकान का ताला तोड़कर वहां पर रखी प्याज चुरा ली गई.
चोरी गई प्याज की कीमत 75 हजार रु आंकी गई. किसान ने पुलिस को यह भी बताया कि जब उसने अपने स्तर पर पड़ताल शुरु की तो आटो में प्याज लादकर ले जाए जाने की जानकारी सामने आई. लिहाजा उसने बहेलिया भाट स्थित टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज देखे जिसमें एक आटो प्याज लादकर जाता नजर आ रहा है. लिहाजा किसान द्वारा उक्त आटो की फोटो भी पुलिस को सौंपते हुए अपनी प्याज वापस दिलाने का अनुरोध किया गया है. गौरतलब है कि इससे पहले भी सतना में व्यापारी के गोदाम से चोरों ने प्याज की बोरियां उड़ा दी थीं. जिसे रीवा लेजाकर बेच दिया गया था. तब कोलगवां पुलिस ने चोर को गिरफ्तार करने के साथ ही चुराई गई प्याज को रीवा से बरामद कर लिया था.