Kendriya Vidyalaya Jayant Principal के सूने घर से चोरों ने नकदी सहित सामान किया पार

By
On:

सिंगरौली। जिले में चोरी की वारदात रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार सोमवार की दरम्यानी रात चोरों ने Kendriya Vidyalaya Jayant Principal के सूने घर सीडब्ल्यूएस कॉलोनी के कार्टर नंबर सी 13 को निशाना बनाया और घर में रखी नकदी व सामान चुराकर ले गये। बताया जा रहा है कि प्राचार्य इलाज कराने के लिए दो दिन पहले रायपुर गये हैं। घर के दरवाजे में बाहर से ताला लगा था।

घर सुना होने का फायदा उठाते हुए चोर दरवाजे में में लगे ताले को तोड़कर अंदर घुसे और इत्मीनान से आलमारी, दीवान व अन्य वस्तुओं को तोड़ा और छानबीन की। प्राचार्य के सूने मकान से चोर नकदी और कौन-कौन से कीमती समान चुराकर ले गये हैं यह तो उनके आने के बाद ही पता चलेगा।

माना जा रहा है कि सूना घर होने से चोर नकदी व कीमती सामान चुराकर अपने साथ ले गये होंगे। सूने घर में चोरी की जानकारी सोमवार को उस समय लगी जब स्कूल का भूत्य रोज की तरह सुबह घर की साफ-सफाई करने के लिये पहुंचा। दरवाजे का ताला टूटा देख भृत्य ने स्कूल के स्टॉफ को सूचना दी, उसके बाद स्टॉफ के लोग Kendriya Vidyalaya Jayant Principal के घर पहुंचे और पुलिस और उन्हें चोरी की जानकारी दी।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV