बसंत बिहार कॉलोनी पीएम आवास में चोरों का धावा

By
On:

सिंगरौली। कोतवाली क्षेत्र बैढ़न के बसंत बिहार कॉलोनी प्रधानमंत्री आवास में बीती रात में आधा दर्जन आवासों को निशाना बनाते हुये अज्ञात चोरों ने बाईक समेत अन्य सामग्री पार कर दिये । वही कोतवाली पुलिस उक्त घटना के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की है।

जानकारी के अनुसार शनिवार एवं रविवार की रात अज्ञात चोरों ने कोतवाली क्षेत्र बैढ़न के बसंत बिहार कॉलोनी देवरा के सूने प्रधानमंत्री आवास में धावा बोलते देते हुये आधा दर्जन आवासों को निशाना बनाया है। जानकारी के मुताबिक पीएक आवास देवरा के नागेश्वर जायसवाल, राजकुमार अग्रहरि, सिकेन्द्र अली, मुनेन्द्र द्विवेदी के क्रमश: आवास क्रमांक 16/3,16/5, 16/6, 15/15 सहित अन्य आवास में ताला तोड़कर सामग्री पार कर गए।

वही लखविन्दर सिंह अपने दोस्त की मोटरसाइकिल रखे थे। उसे भी पार कर दिया है। कोतवाली पुलिस घटनास्थल का मुआयना करने के बावजूद चोरी की घटना से अंजान बन गई है। इधर पीएम आवास के हितग्राहियों के आने के बाद ही सामग्रियों के चोरी होने का पता चल पाएगा।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV