सिंगरौली। जिले में हुई कई चोरियों का खुलासा न होने से चोरों के हौसले इन दिनों बुलंद हैं। बीती रात सरई थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक देखने को मिला जहां चोरों ने चेतमणि गुप्ता के घर का ताला तोड़कर लाखों के समान को पार कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार चेत मणि गुप्ता घर से बाहर थे और उनके घर पर ताला लगा हुआ था जिसको निशाना बनाते हुए चोरों ने ताले को तोड़कर घर में रखें सोने चांदी के जेवरात सहित 27000 रुपए नगदी को पार कर दिया। चोरी की सूचना जब सरई पुलिस को लगी तो सरई पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है।
ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रही क्षेत्र में चोरियों से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस द्वारा चोरों पर नकेल ना कस पाने से पुलिस पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार अवैध कार्य फल फूल रहे हैं तो चोरों का आतंक भी लोगों के बीच दहशत मचाया हुआ है जिस पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। पुलिस द्वारा घटना के बाद एफआईआर दर्ज कर चोरी का खुलासा करने की बात करती है लेकिन अब तक क्षेत्र में हुई चोरियों में किसी का भी पुलिस द्वारा खुलासा नहीं किया जा सका है।