शेयर बाजार में आज फिर आई उछाल, जान आज का बाजार

By
On:

शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। दरअसल, आज भारतीय बाजार में उछाल से निवेशकों में हल्की खुशी की लहर देखी जा रही है। आपको बता दें कि भारतीय शेयर बाजार में दो दिनों से लगातार तेजी बनी हुई है. वहीं, शुरुआती सत्र के दौरान सेंसेक्स (सेंसेक्स) के 30 में से 23 शेयर हरे निशान में बढ़त दिखा रहे हैं, जबकि शुरुआती सत्र के 7 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गई है।

दरअसल, शुरुआती कारोबार में इस बढ़त के चलते अब उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय शेयर बाजार में दिन के कारोबार में बढ़त देखने को मिल सकती है। हालाँकि, मिश्रित लेनदेन भी देखा जा सकता है। सेंसेक्स की शुरुआत आज 100 अंकों की बढ़त के साथ हुई. जिसके चलते सेंसेक्स (Sensex) ने अपने दिन के कामकाज की शुरुआत 79,065.22 पर की. वहीं निफ्टी (निफ्टी) भी शुरुआती कारोबार के दौरान 10 अंक उछलकर 24,146 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।

आज के टॉप गेनर्स:

वहीं, अगर आज भारतीय शेयर बाजार के निफ्टी 50 पैक के टॉप गेनर की बात करें तो गेनर वाले शेयरों में हिंडाल्को, टाटा मोटर्स, बीपीसीएस, एमएंडएम, एचसीएल टेक के शेयर शामिल हैं। इसके साथ ही ऑटो, आईटी, एनर्जी, मेटल सेक्टर और पीएसयू बैंकों में खरीदारी देखने को मिल रही है, वहीं ऑटो सेक्टर की बात करें तो आज खरीदारी का माहौल कम है। हालांकि, शुरुआती कारोबार में हीरो मोटोकॉर्प, हिंडाल्को, अपोलो हॉस्पिटल्स, वेदांता, ओला इलेक्ट्रिक और अन्य कंपनियों के शेयरों में अच्छा कारोबार देखने को मिल रहा है।

जानिए पिछले गुरुवार के बाजार का हाल:

दरअसल कल यानी मंगलवार को इससे पहले 13 अगस्त को शेयर बाजार फिसलता हुआ नजर आया था. बता दें कि 13 अगस्त को सेंसेक्स ने 692 अंकों की गिरावट के साथ 78,956 के स्तर पर कारोबार बंद किया था. वहीं निफ्टी ने 208 अंकों की गिरावट के साथ 24,139 पर दिन का कारोबार बंद किया।

 

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV