बीते रविवार शाम बरगवां थाना क्षेत्र के मैरहाटोला निवासी रामभवन बैगा पर कुल्हाड़ी से वार कर जान से करने का प्रयास किया गया था। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। वहीं घायल का उपचार अभी भी ट्रॉमा सेंटर में जारी है। पुलिस के अनुसार मछली मारने का प्लान बनाकर दोनों निकले थे और इसी दौरान किसी बात को लेकर आपसी विवाद में आरोपी ने रामभवन पर जान से मारने की नीयत से प्रहार किया था।
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार बीते 25 अगस्त को सूचनाकर्ता रामकरन बैगा पिता राजाराम बैगा उम्र 30 वर्ष साकिन मैरहाटोला ने थाने में तहरीर दर्ज कराई थी की सूरजलाल बियार ग्राम मनिहारी ने रामभवन बैगा पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया है। जिस कारण वह बीरभद्र बियार के घर के बाहर खून से लथपथ अचेत अवस्था में पड़ा है। उक्त सूचना की जानकारी से तत्परता पूर्वक वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये पहले घायल को इलाज हेतु ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया वहीं उनके दिशा निर्देशन में आरोपी की धरपकड़ हेतु टीम गठित की गई। उक्त सूचना की तस्दीक उपरान्त आरोपी के विरूद्ध थाना बरगवां में 709/2024 धारा 109, 296 बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा, एसडीओपी के.के. पाण्डेय व बरगवां निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा के मार्गदर्शन एवं उपनिरी. रामजी त्रिपाठी के नेतृत्व मे टीम गठित की गई। जिसके फलस्वरूप घटना के आरोपी सूरजलाल बियार पिता बीरभद्र बियार उम्र 25 वर्ष साकिन मनिहारी को मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया गया।
उक्त प्रकरण में आरोपी की तत्परता पूर्वक पता तलाश एवं गिरफ्तार करने में उपनिरी. इन्द्रलाल माझी, सउनि अनुज प्रताप सिंह, सउनि पंकज सिंह, प्रधान आरक्षक भगवानदास प्रजापति, सचिन सिंह, आर. 688 विकेश सिंह, अनूप मिश्रा, आर. कौशलेन्द्र सिंह की अहम भूमिका रही।