सिंगरौली बूढ़ी माता Temple में हर दिन लग रही श्रद्धालुओं की कतार

By
On:

सिंगरौली श्री आदिशक्ति बूढ़ी माई Temple वार्ड क्रमांक 5 मोरवा में इन दिनों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। सुबह से ही श्रद्धालु नंगे पैर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। Temple प्रबंधन द्वारा सुबह 8 बजे से ही दुर्गा सप्तसती की पूजा-पाठ की जा रही है, जहां आचार्यों द्वारा विधि-विधान से पूजा-पाठ की जा रही है.

Temple परिसर में विशाल पंडाल लगाए गए हैं और यहां तक ​​कि भैरव बाबा दरबार को भी सुंदर सजावट से सजाया गया है। पंचमी तिथि को मंदिर के नियमानुसार माता को फलों का भोग लगाया गया तथा प्रसाद के रूप में फल वितरित किये गये। मंदिर समिति के संरक्षक सदस्य विनय कुमार सिंह, राजेश्वर वैश्य, राजेश गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह व अन्य द्वारा व्यवस्था की जा रही है. बूढ़ी माई मंदिर के ठीक सामने सप्तमी तिथि को स्थापित होने वाली मां दुर्गा का भव्य स्वरूप तैयार किया जा रहा है। मूर्तिकार अंतिम रूप देने की तैयारी में दिन-रात लगे हुए हैं।

हर वर्ष स्थापना स्थल पर ही प्रतिमा का निर्माण किया जाता है। सप्तमी तिथि को पूजन एवं दुर्गा सप्तसती पाठ, नवपत्रिका प्रवेश वेदी पूजन एवं सभी मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कर कपाट खोले जायेंगे। इस दिन माता को हलवा-पूड़ी और चने की घुघनी का प्रसाद अर्पित किया जाएगा। जिसे मंदिर में आने वाले सभी भक्तों को वितरित भी किया जाएगा. सप्तमी तिथि से पूरे दिन मां के दर्शन का कार्यक्रम चलेगा और सप्तमी तिथि को ही देर शाम से देवी जागरण का आयोजन किया जायेगा. लखनऊ से भजन गायक और उनकी टीम प्रस्तुति देगी।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV