दिनदहाड़े बैढ़न में कार का शीशा तोड़ हुई चोरी

By
On:

सिंगरौली। जिले सहित शहरी क्षेत्र में विगत लम्बे समय से पुलिस को खुली चुनौती देकर सिलसिलेवार चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर गिरोह ने आज दिन सोमवार कोतवाली के समीपी बैढ़न-विन्ध्यनगर व्यस्ततम मुख्य मार्ग पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र के सामने अपरान्य 3 बजे सड़क किनारे खड़ी कार का शीशा तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दे पुलिस को एक और चुनौती दे डाला।

अज्ञात चोरो ने कार के डिग्गी में रखें 98 हजार कैश को लेकर रफूचक्कर हो गए और पीड़ित तो दूर किसी राहगीर व अन्य लोगों तक की नजर नही पड़ी। घटना की लिखित शिकायत में फरियादी पूजा मिश्रा पुत्री बाल्मीक मिश्रा निवासी गनियारी ने बताया की वह रिलायंस लाइफ इन्सुरेंस कंपनी में सेल्स मैनेजर है और अपने सीनियर मैनेजर अजय कुमार के गाड़ी क्रमांक एमपीसी 6979 में बैठकर यूनियन बैंक राजकमल होटल गई थी। जहाँ से 1 लाख 4 हजार 500 रूपये निकाल कर 98 हजार रूपये कार के सामने वाली डिग्गी में अंदर रख दिया और बाकि 6 हजार 500 रूपये अपने पर्स में रख कर नाश्ता करने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के सामने रेड चीफ दुकान के बगल में स्थित एक होटल गए।

जहाँ सड़क के किनारे खड़ी उक्त कार का चालक तरफ के शीशे को दिन दहाड़े तोड़कर उसमें रखें 98 हजार रुपये चुरा ले गए। फरियादिया के अनुसार जब वह नाश्ता करके वापस गाड़ी के पास आये तो कार का शीशा टूटा देख आश्चर्य हुआ और आगे कुछ सोचते विचार करते उससे पहले त्वरित जब कार की डिग्गी में रखें राशि को चेक किया तो पैसे गायब थे। फरियादी के रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में जुट गयी है। वही कोतवाली बैढ़न क्षेत्र में लूटपाट सहित चोरी की बढ़ रही वारदातों को लेकर पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली पर उठने लगे हैं।

सीसीटीव्ही कैमरे से चोरो का मिल सकता है सुराग

पुलिस के अनुसार घटना स्थल के पास कई प्रतिष्ठित दुकानें हैं। जिन सबके यहां सीसीटीव्ही कैमरे भी लगे हैं। वहां से फुटेज निकालने पर चोरो की पहचान हो जाएगी और सभी बहुत जल्द पुलिस अभिरक्षा में होंगे। लेकिन चोरों के बढ़ते हौसले को लेकर कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली पर ही उंगली उठाना शुरू कर दिये हैं।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV