ढाबे से बदहवासी की हालत में भागी किशोरी

By
On:

सतना . सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर से सटे इलाके से गुमशुदा हुई किशोरी रविवार को मैहर के अमदरा थाना क्षेत्र में बदहवासी की हालत में मिली. किशोरी को ढाबे में बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म जैसे गंभीर आरोप सामने आने पर सक्रिय हुई पुलिस ने संदिग्धों को उठाना शुरु कर दिया. पुलिस द्वारा विवचेना आगे बढ़ाते हुए कार्रवाई की जा रही है.

मैहर के अमदरा थाना क्षेत्र में बदहवासी की हालत में भाग रही किशोरी पर जब वहां से गुजर रहे एक आटो चालक की नजर पड़ी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. किशोरी की हालत को देखते हुए आटो चालक ने उसे तत्काल बैठाया और कुसेड़ी में चल रहे प्रशिक्षण केंद्र तक पहुंचा दिया. जहां पर आटो चालक ने स्थानीय लोगों से घटना के बारे में बताया. स्थानीय लोगों ने जब किशोरी की हालत देखी तो फौरन उसे पहनने के लिए कपड़े दिए गए. जिसे बाद किशोरी को थाने ले जाया गया.

थाने में मौजूद पुलिसकर्मी भी घटना को देखते हुए सकते में आ गए. थाने में महिला उप निरीक्षक उपलब्ध नहीं होने के कारण मैहर से महिला पुलिस अधिकारी को बुलाया गया. लेकिन किशोरी की की बात ठीक से समझ नहीं पाने के कारण एक्सपर्ट को भी अमदरा थाने में बुला लिया गया. किसी तरह किशोरी को सामान्य हालत में लाकर पूछताछ शुरु की गई. पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में किशोरी के जरिए जो जानकारी निकलकर सामने आई उसके अनुसार मैहर के आगे स्थित ढाबे में उसे रातभर बंधक बनाकर रखा गया था. जहां पर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया.

रविवार की शाम वह जब ढाबे के बाथरुम में गई तो वहां से भागने की जगह नजर आई. लिहाजा वह बिना कुछ सोचे समझे ही आधे अधूरे कपड़ों में बाथरुम से कूद कर भाग निकली. भागने के दौरान उसे आटो चालक व कुछ स्थानीय लोग मिले. जिन्होंने उसे कपड़े देने के बाद थाने पहुंचाया. किशोरी ने पुलिस को यह भी बताया कि वह सतना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की निवासी है. प्राप्त जानकारी के आधार पर जब पुलिस ने जानकारी जुटाई तो मालुम हुआ कि किशोरी की गुमशुदगी की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज है.

किशोरी से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने घटना में शामिल संदिग्धों की धरपकड़ शुरु कर दी. हलांकि पुलिस की ओर से इस संबंध कोई अधिकृत जानकारी साझा नहीं की गई. लेकिन सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली कि पुलिस द्वारा कुल 5 आरोपियों को दबोच लिया गया. जिसमें से एक मानिकपुर उप्र, एक रुपगंज मैहर और एक बगहा का बताया गया. इसी कड़ी में यह जानकारी भी सामने आई कि किशोरी मानसिक तौर पर स्वस्थ्य नहीं है. जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी उसे बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया था. इस मामले में अमदरा पुलिस द्वारा विवेचना करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में कुछ समय बाद सूचना देते हुए उसकी मां को भी अमदरा थाने में बुला लिया गया.

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV