सिंगरौली। जिले में पिछले कुछ दिनों से हो रही तेज बारिश से कई सड़के क्षतिग्रस्त हो गयी हैं। वैढ़न बरगवां मुख्य मार्ग में नौगई के पास स्थित सुखरा नाला पुल के बगल में सड़क नीचे से खोखली हो गयी है। यदि नीचे से खोखली सड़क पर वाहनों का आवागमन होता है तो कभी भी हादसा हो सकता है। सीपीआई के जिला सहसचिव राज कुमार शर्मा ने इस संबंध में बताया कि तेज बारिश से सड़क के नीचे की मिट्टी बह गयी है और ऊपर डामर की सड़क पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में वाहनों का आना जाना लगा रहता है।
ऐसे में यदि उक्त सड़क के किनारे से कोई वाहन गुजरता है तो कभी भी सड़क धंसने से बड़ा हादसा हो सकता है। श्री शर्मा ने बताया कि प्रशासन को समय रहते सड़क के मरम्मत का उचित प्रबंध करना चाहिए जिससे इस सड़क की वजह से बड़ा हादसा न होने पाये। उन्होने बताया कि फिलहाल उनके द्वारा सड़क के ऊपर पत्थर से बैरिकेटिंग लगवा दी गयी है जिससे सड़क के किनारे से वाहन नहीं गुजर रहे हैं। यदि रात के समय कोई वाहन
सड़क के किनारे से गुजरता है तो अप्रिय स्थिति निर्मित होने से इनकार नहीं किया जा सकता। इसलिए प्रशासन को समय रहते सड़क को दुरूस्त कराने की व्यवस्था करनी चाहिए।