सिंगरौली। जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह ने उक्ताशय की जानकारी देते बताया है कि प्रथम चरण में ऐसे अतिथि शिक्षक जो विगत वर्ष 2023-24 में कार्यरत थे और पद रिक्त है उन शिक्षकों की ज्वाईन 17 अगस्त तक पूर्ण होना है।
द्वितीय चरण में 17 अगस्त के बाद ऐसे रिक्त पद जिस पर विगत वर्ष अतिथि शिक्षक कार्यरत नही थे या नए पद स्वीकृत हुए है। उन पदों पर ऑनलाइन जीएफएमएस पोर्टल पर पंजीकृत नए आवेदकों से आवेदन जीएफएमएस पोर्टल पर च्वाइस फिलिंग करवाकर कर नियोजन की कार्यवाही की जाएगी। तृतीय चरण में गैर शैक्षणिक पद जैसे पीटीआई लैब, लाइब्रेरियन के पदों पर नियोजन की कार्यवाही अगस्त के अंतिम सप्ताह तक होगी।
जिन विद्यालयों में पद प्रदर्शित नही हो रहे है या उच्च पद प्रभार तथा नवीन भर्ती के लिए रिजर्व है वो उच्च पद प्रभार तथा भर्ती के बाद खुलेंगे। 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाली शालायें विगत वर्ष कार्यरत अतिथि शिक्षकों के लिए लॉक रहेंगी ।