सतना रेलवे स्टेशन परिसर के यार्ड में रविवार की दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां पर खड़ी मालगाड़ी के एक डिब्बे में अचानक आग भड़क गई. हलांकि गनीमत यह रही कि मौके पर मौजूद रेल कर्मियों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सतना रेलवे स्टेश्सन के यार्ड में खड़ी मालगाड़ी में से एक मालगाड़ी के वैगनों की मरम्मत की जा रही थी. कुछ वैगनों की मरम्मत करने के लिए वहां पर वेल्डिंग मशीन भी ले जाई गई थी. बताया गया कि मालगाड़ी के जिस वैगन में वेल्डिंग मशीन के जरिए मरम्मत की जा रही थी उसमें पहले से ही घास-फूस रखी हुई थी.
वेल्डिंग के दौरान कुछ चिंगारियां सूखी घास- फूस तक पहुंच गई और उसमें आग सुलगने लगी. कुछ देर बाद आग लग गई और देखते ही देखते वह फैलने लगी. धुएं के साथ आग बढ़ती देख मौके पर मौजूद रेल कर्मियों ने अपने पास मौजूद पानी से उसे बुझाने की कोशिश शुरु की. लेकिन आग बढ़ती देख और लोगों की सहायता मांगी गई.
लिहाजा अन्य रेल कर्मी भी पानी व उपकरण लेकर मौके पर पहुंच गए. कड़ी मशक्कत करते हुए किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया. हलांकि इस घटना को स्थानीय रेल प्रबंधन द्वारा दबाने और छोटी सी घटना बताकर किनारा करने का प्रयास किया गया. लेकिन घटना से जुड़ा वीडियो सामने आने के बाद जांच कराए जाने की बात कही जाने लगी.