सिंगरौली। चितरंगी थाना क्षेत्र के दुधमनिया मार्ग में गुलरिहा पुल के पास आज दिन गुरूवार की दोपहर करीब 2 बजे एक पिकअप के चालक ने मोटरसाइकिल सवार दम्पत्ति को पीछे से टक्कर मार गंभीर रूप से घायल कर दिया। जहां मोटरसाइकिल में सवार एक महिला उपचार के दौरान चितरंगी अस्पताल में दम तोड़ दी। वही मृतक महिला के पति एवं 5 साल की बेटी सहित एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हैं।
घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गेरूई निवासी रामकृपाल सिंह उम्र 35 वर्ष अपनी मोटरसाइकिल में पत्नी भगवन्ती देवी एवं 5 साल की बेटी आरती तथा एक युवक रामनारायण सिंह सवार होकर कही जा रहे थे कि चितरंगी- दुधमनिया मुख्य मार्ग के गुलरिहा पुल के पास आज दोपहर करीब 2 बजे बेकाबू पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 66 जी 2774 के चालक ने जोरदार टक्कर मारकर मोटरसाइकिल सवार लोगों को घायल कर दिया।
जहां घायलो को उपचार के लिए स्थानीय लोगों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चितरंगी में भर्ती कराया गया। किन्तु बाईक सवार महिला भगवन्ती देवी उपचार के दौरान दम तोड़ दी। पुलिस ने पिकअप वाहन चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना एवं चालक की तलाश शुरू कर दी है।