सिंगरौली। जमुआ की आराजी नंबर 715/1 रकवा 0.1780 हे. का प्रकरण उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिंगरौली के न्यायालय में विचाराधनी था। अपीलार्थी आरोपी रामबाबू बेस द्वारा राघवेन्द्र गुप्ता एवं वकील सुरेन्द्र बहादुर सिंह के साथ मिलकर इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों का प्रयोग करते हुये कूटरचित अंतिम आदेश अपने पक्ष में तैयार कर उपखण्ड अधिकारी सिंगरौली की हस्ताक्षर पदमुद्रा स्कैन कर अवैधानिक रूप से जमीन को अपने नाम नामांतरण करा लिया। मामले की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी रामबाबू वैस को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें –Yamaha ने लांच की ऐसी बाइक के युवाओं के दिलों पर कर लिया कब्जा
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 27.07.24 को सूचनाकर्ता गिरीश कुमार मिश्रा पिता गया प्रसाद मिश्रा उम्र 55 वर्ष हाल सहायक ग्रेड 03 कार्यालय उपखंड अधिकारी सिंगरौली द्वारा उपखंड अधिकारी सिंगरौली जिला सिंगरौली द्वारा सूचना दर्ज कराई गई कि ग्राम जमुआ की आराजी नंबर 715/1 रकवा 0.1780 हेक्टे. जिसका प्रकरण उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिंगरौली के न्यायालय में विचाराधीन था अपीलार्थी आरोपी रामबाबू बैस पिता स्व. बद्री प्रसाद बेस निवासी लक्ष्मीमार्केट जयंत थाना विध्यनगर जिला सिंगरौली (म.प्र.) द्वारा संदेही राघवेन्द्र गुप्ता एवं वकील सुरेन्द्र बहादुर सिंह के साथ मिलकर इलेक्ट्रानिक संसाधनों का प्रयोग करते हुए कूटरचित अंतिम आदेश अपने पक्ष में तैयार कर उपखण्ड अधिकारी सिंगरौली की हस्ताक्षर पदमुद्रा स्कैन कर अवैधानिक रूप से जमीन को अपने नाम नामांतरण आदेश जारी कराया गया उक्त घटनाक्रम की रिपोर्ट पर थाना बैढन में अप.क्र. 1065/24 धारा 318(4), 336(2),338,336(3), 340 (2), 61(2) बी. एनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
ये भी पढ़ें –दमदार माइलेज के साथ Bajaj में लॉन्च किया यह बाइक
कोतवाली निरीक्षक अशोक सिंह परिहार द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीमें बनाई जाकर आरोपियों की धरपकड़ हेतु लगातार दबिश दी गई तथा आज दिनांक 503.08.24 को आरोपी रामवाबू बैस पिता स्व. बद्री प्रसाद बैस उम्र 62 वर्ष निवासी लक्ष्मीमार्केट जयंत थाना विंध्यनगर जिला सिंगरौली (म.प्र.) को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। आरोपी रामबाबू बैस के द्वारा आरोपी अशोक गुप्ता एवं राघवेन्द्र गुप्ता निवासी गनियारी के सहयोग से उक्त घटना घटित करना बताया गया है। इसके अलावा उक्त प्रकरण में आरोपी रामबाबू वैस के अधिवक्ता सुरेन्द्र बहादुर र सिंह निवासी बिलौजी की संलिप्तता पाई गई है। मामले के अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। उक्त कार्यवाही में निरी. अशोक सिंह परिहार, उनि केपी सिंह, सउनि अरविंद द्विवेदी, सवनि अशोक सिंह, प्रआर, राकेश पटेल, जीतेन्द्र सेंगर, प्रआर राहुल सिंह, शिवम सिंह, आर. अभिमन्यु उपाध्याय का सराहनीय योगदान रहा।