सिंगरौली। नवानगर थाना क्षेत्र के भरुहा गांव में अवैध रुप से डंप कर रखे गए दस टन कोयले को जब्त किया गया है। खनिज विभाग को सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग एनसीएल की खदानों से कोयला चोरी कर उसे भरुहा गांव में डंप कर रखे हुए हैं। सूचना के बाद शनिवार को खनिज और पुलिस विभाग की टीम ने दबिश दी और भरुहा श्मशान घाट और नर्सरी के पास छिपाकर रखे गए दस टन कोयले को जब्त कर लिया।
ये भी पढ़ें –OnePlus ने लॉन्च किया 133W वाला फास्ट चार्जिंग वाला यह स्मार्टफोन
कोयले को किसके द्वारा डंप कर रखा गया था, इसकी जानकारी पुलिस व खनिज टीम एकत्र कर रही है। गौरतलब है कि कोयला चोरी करने वाले लोग भरुहा, नंदगांव, निगाही आदि जगहों पर चोरी का कोयला डंप करते हैं और मौका मिलने पर डंप कर रखा गया कोयला बाहर भिजवा देते हैं।
ये भी पढ़ें –Yamaha ने लांच की ऐसी बाइक के युवाओं के दिलों पर कर लिया कब्जा
कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, एसपी निवेदिता गुप्ता खनिज अधिकारी एके राय के निर्देश पर की गई कार्रवाई सहायक खनिज अधिकारी एमके शुक्ला, सर्वेयर मुनेंद्र सिंह, एएसआई वीरेंद्र तिवारी, सैनिक गजानंद कुमार शामिल थे।