रीवा, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने जिले में कृषकों को उत्तम गुणवत्ता का कृषि आदान सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से उर्वरकों की काला बाजारी को रोकने एवं इसके अवैध भंडारण के नियंत्रण के लिए दल गठित किये हैं. किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अनुसार संतुलित तथा अनुशंसित मात्रा में डीएपी की जगह एनपीके के उपयोग के लिए जागरूक किये जाने की बात कही है.
कलेक्टर द्वारा गठित जिला स्तरीय दल ने अपर कलेक्टर के नेतृत्व में जिला स्तरीय निरीक्षक रूचिका मिश्रा, एके पाण्डेय, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, शिखा सिंह वर्मा सहित संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय कृषि अधिकारी, निरीक्षक एवं वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी तथा कृषि विस्तार अधिकारी शामिल किये गये हैं. इसी प्रकार रीवा के लिए गठित अनुभाग स्तरीय दल ने संबंधित एसडीएम के नेतृत्व में श्रीमती रूचिका मिश्रा, अनुविभागीय कृषि अधिकारी, निरीक्षक एवं वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी तथा कृषि विस्तार अधिकारी शामिल किया गया है.
अनुभाग त्योंथर में एसडीएम के नेतृत्व में गठित दल में रवि बघेल, अनुविभागीय कृषि अधिकारी, निरीक्षक एवं वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी तथा कृषि विस्तार अधिकारी शामिल किये गये हैं. जबकि अनुभाग मऊगंज सहित संबंधित विकासखण्ड के लिए दल में संबंधित क्षेत्र के निरीक्षक एवं वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी को शामिल किया गया है. निरीक्षण के दौरान कृषि आदान सामग्री की कालाबाजारी, अवैध भंडारण , अवैध परिवहन, मिसब्राांड, लायसेंस के बिना सामग्री विक्रय, लायसेंस में उल्लेखित कंपनी के अलावा अतिरिक्त बिना पी.सी. के सामग्री विक्रय एवं दर से अधिक पर विक्रय पर कार्यवाही करे.