तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को मारी ठोकर, दो की मौत

By
On:

सतना. मैहर जिले के अमरपाटन क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर गुरुवार की शाम उस वक्त भीषण सड़क हादसा सामने आया जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से ठोकर मार दी. इस घटना में एक ओर जहां ट्राली सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ट्रक चालक गंभीर तौर पर घायल हो गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर अमरपाटन के ग्राम करही कला के निकट एक ट्रैक्टर ट्राली धीरे-धीरे आगे की ओर बढ़ रही थी. इसी दौरान उक्त मार्ग पर अनियंत्रित रफ्तार से एक ट्रक भी जा रहा था. ट्रक की रफ्तार इतनी अधिक थी कि रास्ते में सामने ट्रैक्टर ट्राली को जाता देखने के बावजूद भी वह नहीं रुका. लिहाजा देखते ही देखते तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दी. इस घटना के चलते तेज धमाके की आवाज सुनकर आस पास के लोग सहम गए. स्थानीय लोग जब भागकर सड़क पर पहुंचे तो वहां का मंजर देखकर सहम गए.

ट्रैक्टर ट्राली में सवार दो लोग बुरी तरह घायल होकर बेसुध पड़े हुए थे. जबकि ट्रक चालक भी अपने केबिन में बुरी तरह फंसा हुआ था. आनन-फानन में घटना की सूचना डायल 100 व हाईवे पेट्रोलिंग को देते हुए रेस्क्यू शुरु किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्राली सवार दोनों घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा. जहां पर जांच करने पर चिकित्सक द्वारा दोनों को मृत घोषित कर दिया गया.

मृतकों की पहचान ग्राम इटमा निवासी ललन पटेल 45 वर्ष और राजेंद्र पटेल 35 वर्ष के तौर पर हुई. वहीं केबिन में फंसे ट्रक चालक को बाहर निकालने के लिए पुलिस व स्थानीय लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. लगभग घंटे भर बाद मौके पर जेसीबी बुलाई गई. जिसकी मदद से ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली को अलग किया गया. जिसके बाद किसी तरह चालक को बाहर निकालते हुए सीएचसी अमरपाटन भेजा गया. जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए आगे के इलाज के लिए मेडिकल कालेज रीवा रेफर कर दिया गया.

स्कूटी फिसली युवती गंभीर

एनएच 30 पर ग्राम करही कला के निकट ट्रक व ट्रैक्टर ट्राली के बीच हुए भीषण सड़क हादसे के कुछ देर बाद ही एक और दुर्घटना सामने आ गई. सड़क पर पड़ी गिट्टी के चलते स्कूटी बुरी तरह फिसल गई. जिसके चलते उस पर सवार दो युवतियां घायल हो गई. बताया गया कि स्कूटी सवार एक युवती को जहां गंभीर चोटें आईं वहीं दूसरी मामूली तौर पर घायल हुई. दोनों को इलाज के लिए सीचसी ले जाया गया.

अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी ठोकर

तीसरा सड़क हादसा जिले के सभापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरसिंहपुर सेमरिया मार्ग पर गुढ़वा मोड़ के निकट सामने आया. जहां पर गुरुवार की रात लगभग 9 बजे सेमरिया की ओर से आ रहे अज्ञात चार पहिया वाहन ने बाइक को जबरदस्त ठोकर मार दी. इस घटना के चलते बाइक सवार दो लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायल अमित वर्मा और सुखेंद्र वर्मा को इलाज के लिए बिरसिंहपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां पर उनकी हालत को देखते हुए आगे के इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV