ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स में मिल रहे है खास फीचर

By
On:

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने हाल ही में अपनी 400CC लाइनअप को अपडेट किया है. इस नई रेंज में स्पीड ञ्ज 4 और अपडेटेड स्पीड 400 शामिल हैं. दोनों बाइक्स के डिजाइन काफी समान हैं, लेकिन कीमतों में थोड़ा अंतर देखने को मिल रहा है. स्पीड T4 की एक्स- शोरूम कीमत 2.17 लाख रुपये है, जबकि स्पीड 400 की शुरुआती कीमत 2.40 लाख रुपये है. इस प्रकार, दोनों बाइक्स की कीमत में 23,000 रुपये का अंतर है.

डिजाइन में समानता और अंतर ट्रायम्फ स्पीड अ4 और स्पीड 400 देखने में काफी हद तक एक जैसे हैं, लेकिन इनमें कुछ स्टाइलिश अंतर भी हैं. स्पीड T4 के पहियों पर चमकीली धारियां हैं और फ्यूल टैंक के साइड में बड़ा %400% लोगो लगा है. वहीं, स्पीड 400 में गोल्ड-प्लेटेड इनवर्टेड फोर्क दिए गए हैं. दोनों बाइक्स में अलॉय व्हील्स, गोल हेडलाइट, सिंगल-पीस सीट और खास डिजाइन का फ्यूल टैंक है. स्पीड T4 तीन रंगों-मेटैलिक व्हाइट, फैंटम ब्लैक और कॉकटेल रेड वाइन में उपलब्ध है.

बाइक्स के आकार में अंतर स्पीड अ4 का हैंडलबार 827 मिमी है, जबकि स्पीड 400 का 829 मिमी है. स्पीड ञ्ज4 की ऊंचाई 2 मिमी ज्यादा है और व्हीलबेस में 50 मिमी का अंतर है. वजन के मामले में, स्पीड 400, स्पीड T4 से 1 किलोग्राम हल्की है. दोनों बाइक्स में एक जैसे ब्रेक्स हैं- फ्रंट में 300 मिमी और रियर में 230 मिमी डिस्क के साथ ABS भी स्टैंडर्ड है.

टायरों की बात करें तो, स्पीड T4 में MRF Nylogrip Zapper टायर हैं, जबकि स्पीड 400 में MRF Steel Brace या Apollo Alpha Hv रेडियल टायर दिए गए हैं. इंजन और परफॉर्मेंस दोनों बाइक्स में 399CC का लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन है, लेकिन ट्रांसमिशन में अंतर है. स्पीड T4 में 5-स्पीड गियरबॉक्स है, जबकि स्पीड 400 में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. स्पीड 400 की पावर आउटपुट 39.5 bhp और टॉर्क 37.5 Nm है, जबकि स्पीड T4 की पावर 30.6 bhp और टॉर्क 36 Nm है.

फीचर्स का अंतर- दोनों बाइक्स में राइड-बाय- वायर थ्रॉटल, स्लिप और असिस्ट क्लच, डुअल- चैनल ABS और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी सुविधाएँ हैं. हालांकि, स्पीड 400 में स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी है, जो स्पीड 14 में नहीं मिलता. इस प्रकार, ट्रायम्फ स्पीड 14 में स्पीड 400 की तुलना में ज्यादा पावर और कुछ अलग फीचर्स उपलब्ध हैं.

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV