व्यावसायिक प्लाजा पहुंच एसपी ने लिया जायजा, व्यापारियों से हुई चर्चा

By
On:

सिंगरौली । जिला मुख्यालय बैढ़न के अम्बेडकर चौक में चार करोड रूपये से बने व्यावसायिक प्लाजा को 14 साल में ही गिराने की नौबत आ गई है। करोड़ों रूपये की जर्जर भवन की स्थिति बेहद नाजुक है। इसे खाली कराने के लिए नगर निगम आयुक्त ने आज सोमवार को दुकानों को खाली कराने के लिए मुनादी भी करा दिया था।

कल रविवार को व्यावसायिक प्लाजा के दुकानदार लामबंद होकर इसका विरोध किया और कहा था कि इतना कम समय में दुकानों से सामान हटाना मुश्किल है। इसके लिए वक्त चाहिए। इसी मामले को लेकर व्यापारी आज एसपी से भी समय देने की मांग किया था। एसपी निवेदिता गुप्ता ने सोमवार की देर शाम व्यावसायिक प्लाजा अम्बेडकर चौक बैढ़न पहुंच कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय व उपायुक्त आरपी बैस के साथ व्यावसायिक प्लाजा का अवलोकन कर व्यापारियों से मुखातिब होकर कहा कि इसके बारे में आयुक्त से चर्चा किये जाने के बाद ही मोहलत दिया जाएगा।

ननि अधिकारियों एवं ठेकेदार पर दर्ज हो अपराध वार्ड क्रमांक 41 गनियारी के पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन गुप्ता ने कहा कि वर्ष 2010 में यह व्यावसायिक प्लाजा करोड़ों रूपये से बनकर तैयार हुआ था। गुणवत्ता विहीन कार्य होने के कारण 10-12 साल के अन्दर ही भवन जर्जर हालत में पहुंच जमीदोज कराने की नौबत आ गई है। ऐसे में उस दौरान ननि के आयुक्त से लेकर सिविल विभाग के जिम्मेदार अधिकारी सहायक यंत्री, कार्यपालन यंत्री एवं उप यंत्री के साथ-साथ संविदाकार पर भी एफआईआर दर्ज होना चाहिए।

करोड़ों रूपये की लागत से बने दुकानों को यदि 10 साल के अन्दर ही गिराने की नौबत आ गई है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इसमें दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई हो जाकर उनसे राशि वसूली की जाए तथा संबंधित जनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होना चाहिए।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV