उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के शक्तिनगर थाना अंतर्गत सोमवार शाम करीब 5 बजे काली मंदिर बस स्टैंड निवासी 30 वर्षीय युवक ने पेट्रोल डालकर खुद को जला लिया। आनन फानन में लोगों ने गंभीररूप से झुलसे युवक को एनटीपीसी संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बैढ़न ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
जितेंद्र गुप्ता पुत्र मथुरा प्रसाद गुप्ता मूल निवासी सी टेंगरा मोड़ वाराणसी अपने ससुराल मे रहकर मजदूरी करता था। सोमवार को वह काम करके लौटा तो पत्नी से किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हुई। अचानक जितेंद्र बाहर निकला और अपने ऊपर पेट्रोल डालकर खुद को जला लिया। लगभग 80 प्रतिशत जलने की बात चिकित्सकों ने कही है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना से उसके परिजनों समेत आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। परिजन कुछ भी नहीं बोल रहे है लेकिन प्रथम दृष्टया आग लगाने का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है।