Sonbhadra News : सड़क हादसे में हुई युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

By
On:

सोनभद्र। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के बीच हो एक बार फिर चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर रोड दुर्घटना घटित हो गई। रोड दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि उम्मीदों से भरी आस की वजह से युवक को आननफानन में एम्बुलेंस की सहायत से चोपन सामुदायिक केंद्र पहुंचाया गया।

जहां डॉक्टरों ने देखते ही सोनू जायसवाल (22) पुत्र स्वर्गीय संतोष जायसवाल निवासी डाला बाजार नई बस्ती को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। मृतक सोनू तीन भाइयों में सबसे छोटा भाई था और डाला से चोपन की तरफ बाइक से आ रहा था। अचानक पी.एस स्कूल के नजदीक रोड पर रखे बेरिकेड्स के पास के बोल्डर से उसकी Tvs राइडर बाइक UP65EN2210 टकरा गई।

बाइक सहित अनियंत्रित होकर रोड पर गिरने की वजह से सोनू की मौत हो गई। लोगों की माने तो अगर युवक हेलमेट पहना होता तो उसकी जान बच जाती। वही घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोंड ने घटना पर दुःख प्रकट किया। अस्पताल पहुंचे चोपन थाना कस्बा इंचार्ज उमाशंकर यादव ने विधिक कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV