Sonbhadra news: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के ओबरा थाना क्षेत्र निवासी एक युवक से 32 हजार की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस को दी गई तहरीर में ओबरा बाजार निवासी एक युवक ने बताया कि उसके पास एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया।
उसने खुद को महाराष्ट्र के साइबर विभाग से जुड़ा अधिकारी बताया। उन्होंने कहा कि वह गूगल पर गंदे वीडियो देखते हैं, जिसकी वजह से उन पर मुकदमा किया गया है।
उन्होंने एक एफआईआर की कॉपी भी भेजी. जेल भेजने का डर दिखाया. केस बंद करने के नाम पर 32 हजार रुपये ले लिए। डिमांड बढ़ने पर उसे ठगी की जानकारी हुई। मामले में उसने पुलिस को तहरीर दी है।
यह भी पड़े : Sonbhadra News: ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई