Sonbhadra News : अलग-अलग स्थानों पर दो मासूम बच्चियों की पानी में डूबने से हुई मौत

By
On:

Sonbhadra News : उत्तर प्रदेश के Sonbhadra जिले के दुद्धी कोतवाली के अंतर्गत दो अलग-अलग गांवों में दो बच्चियों की पानी में डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार 11 वर्षीय गुंजा पुत्री विजय निवासी झारोकारला की छोटी बहन अंजली गांव में बनें बंधी में नहाने गई थी जहां नहाने के दौरान पानी में डूबने लगी जिसे बचाने के लिए उसकी बड़ी बहन गुंजा पानी में कूदकर उसे बचाया परंतु खुद डूब गई जिससे उस्स्की मृत्यु हो गयी।

घटना के बाबत मृतका की माँ ने विलाप करते हुए बताया कि मेरे पति बाहर काम करने गए हुए है में प्रतिदिन की भांति बाजार में सब्जी बेचने गई हुई थी। उधर पुत्री गांव के अन्य बच्चों के साथ बंधी में नहाने चली गई और नहाने के दौरान गहरे पानी में चली गई और डूब गई। आनन फानन में बच्ची को बंधी से निकालकर एम्बुलेंस की सहायता से दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ चिकित्सक ने जांच के बाद पुत्री को मृत घोषित कर दिया !

वहीं दूसरी घटना ग्राम मुड़ीसेमर के करवाटोला में लगभग शाम 4 बजे की है। जहाँ नदी तट के किनारे बनें छठ घाट पर 5 वीय निशा पुत्री राम प्रताप पासवान अपने चचेरी बहन के साथ नहाने गई थी। इसी दौरान छठ घाट पर पैर फिसल गया और वह नदी के गहरे रे पानी में डूबने लगी जिसे देख उसकी चचेरी बहन ने शोर मचाया तो आसपास के लोग नदी किनारे पहुंचे और किसी तरीके से निशा को बाहर निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां उपस्थित चिकित्सक ने उसे बिना दिया।

शाम 5 बजे जब एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्ची को लेकर परिजन पहुंचे तो मौजूद चिकित्सक डॉ बी. के. कर सिंह ने बच्ची को देखते ही मृत्यु घोषित दिया। निशा की मौत की बात सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया (परिजन अस्पताल में दहाड़े मारके रोने बिलखने लगे मृतिका के पिता ने बताया कि मेरे तीन बच्चे हैं जिसमें सबसे बड़ी निशा थी अभी 10 दिन पहले मेरी पत्नी को डिलीवरी हुआ है। निशा मेरे घर की बेटी नहीं बेटा थी और यह कहकर पिता फूट-फूट कर रोने लगे। दो अलग अलग गांवों को घटनाओं को अस्पताल के मेमो के जरिए कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी गई।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV