अनपरा। थाना क्षेत्र के औड़ीमोड़ पर थाने के 200 मीटर की दूरी पर बुधवार को साधु के वेश में आए उचक्कों ने महिला के साथ ठगी की। नशीला पाउडर फेंककर उसे अचेत कर उचक्के गहने ले उड़े।
सुभाष नगर निवासी महिला लालती गोंड के आवास पर साधु के वेश में दो लोग पहुंचे और भिक्षा मांगी। जैसे ही महिला भिक्षा लेकर देने गई तो उचक्कों ने नशीला पाउडर महिला के मुंह पर फेंक दिया। इससे कुछ देर के लिए महिला अचेत हो गई।
उसके गहने लेकर वह फरार हो गए। महिला को होश आया तो महिला जमीन पड़ी हुई थी। शोर मचाने पर वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने ढूंढना शुरू किया तो जालसाज औड़ीमोड़ चौराहे पर पकड़ गए। पूछताछ के बाद उन्हें पुलिस को सौंप दिया गया। प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि साधू के वेश में दो लोगों को पकड़ा गया है। पूछताछ चल रही है।