Sonbhadra News : तालाब में डूबे युवक का कड़ी मशक्कत के बाद बरामद हुआ शव

By
On:

सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज मुख्यालय के रौप गांव के तालाब में डूबे युवक का शव गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया। शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मचा गया। बता दे कि रौप गांव का रहने वाला 18 वर्षीय राजेश पुत्र रामकिसुन अपने दोस्तों के साथ गांव के प्राथमिक स्कूल के पास स्थित तालाब में नहाने गया था।

नहाने के दौरान अचानक गहरे तालाब में वह डूबने लगा। युवक को तालाब में डूबता देख ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू किया लेकिन देखते ही देखते युवक गहरे पानी में समा गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची चुर्क चौकी पुलिस ने स्थानीय युवकों की मदद से बचाव कार्य शुरू कराया। स्थानीय युवक ट्यूब की मदद से इधर उधर तालाब में डूबे युवक की खोजबीन कर रहे है। लेकिन डूबने के काफी समय बाद भी कोई सफलता नहीं मिली।

वहीं तालाब में डूबे युवक की तलाश के लिए गोताखोरों को बुलाया गया। लेकिन घटना के कई घण्टे बाद भी घटनास्थल पर गोताखोरों के नहीं पहुंचने पर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया था और नाराज़ ग्रामीणों ने चुर्क-रॉबर्ट्सगंज मार्ग को जाम कर दिया। पुलिस के द्वारा काफी मानमनौल के बाद भी ग्रामीण नहीं माने। कुछ देर जाम लगे रहने के बाद गोताखोर पहुंच गये तब ग्रामीण शांत हुए।

7 घण्टे बीत जाने के बाद गोताखोरों ने तालाब से शव को बाहर निकाला। लोगों का आरोप है कि अक्सर पानी में डूबने की घटना घटित होने के बावजूद जिले में रेस्क्यू ऑपरेशन की कोई व्यवस्था नहीं है। डूबने की घटना घटित होने पर गैर जनपदों से ट्रेंड गोताखोरों को बुलाया जाता है। जिसमें बहुत अधिक समय व्यतीत होने के कारण अधिकांश मामलों में डूबे हुए लोगों की जान चली जाती है।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV