Sonbhadra News: दहेज उत्पीड़न में चार के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, जांच शुरू

By
On:

Sonbhadra News: अनपरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक विवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को दी गई तहरीर में विवाहिता ने बताया है कि ससुराल वालो द्वारा मोटरसाइकिल और सोने की चेन मांगने व न दिये जाने पर उत्पीड़न किया जाता था।

पुलिस को दी तहरीर में प्रान उर्फ प्रीति का आरोप है कि उसका विवाह 11 मई 2022 को गुलालीडीह निवासी अजय पुत्र देवपत संग हुआ था, जिसमें 1.5 लाख नगद, वाशिंग मशीन बर्तन व अन्य घरेलु सामान दिये गये लेकिन पति व अन्य इसके बाद भी और दहेज को लेकर उसका उत्पीड़न करते रहे।

बीते 23 सितम्बर को दहेज न दे पाने पर उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद वह किसी प्रकार अपने पिता के घर रणहोर आयी। जहां से विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की जिस पर पुलिस ने आरोपी पति अजय, ससुर देवपत, भसुर विजय पुत्र देवपत और जेठानी सीमा पत्नी विजय के खिलाफ बीएनएस की धारा 85,115 (2), 351 (2) दहेज प्रतिबंध अधिनियम की धारा तीन व चार में मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV