उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के अनपरा थाना क्षेत्र के एक गांव में शादीशुदा महिला से हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस ने एक नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। महिला ने पुलिस बीते 28 अगस्त को राबर्ट्सगंज जा रही थी।
इसी दौरान दुर्गा मंदिर के समीप मौजूद महेश यादव ने बात करने के लिए पास में बुलाया और उसे अपने दो अन्य साथी युवकों की मदद से जंगल में ले जा कर दुष्कर्म किया। थाना प्रभारी पंकज पांडेय ने बताया कि गैंगरेप के मामले में महेश यादव व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।