Sonbhadra News : एनटीपीसी परिसर के नाली में छिपा मिला 6 फीट लंबा मगरमच्छ

By
On:

सोनभद्र जिले में एनटीपीसी रिहंद के बारिश से उफनाई नदियों और नालों के जरिए जलीय जीव रिहायशी इलाकों तक पहुंच गए हैं। मंगलवार को एनटीपीसी रिहंद के मटेरियल गेट के पास नाले के अंदर से मगरमच्छ को पकड़ा गया।

करीब छह फीट लंबे मगरमच्छ को देखकर लोग हैरान रह गए। वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर रिहंद जलाशय में छोड़ दिया। मंगलवार को सीआईएसएफ के जवान मटेरियल गेट की ओर गश्त कर रहे थे। उसी दौरान नाले में हलचल हुई तो करीब छह फीट का मगरमच्छ नजर आया।

लोगों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पर पहुंचे जरहां रेंजर राजेश सिंह, वन रक्षक लवलेश सिंह व अन्य वनकर्मी और सीआईएसएफ क्राइम ब्रांच के एसआई दीपक कुमार पांडे, हेड कांस्टेबल बृजभान सिंह, कांस्टेबल राणा हर्ष वर्धन आदि ने मगरमच्छ को पकड़कर नाले से बाहर निकाला। इसके बाद इसे सुरक्षित ले जाकर रिहंद जलाशय में इनटेक बेल के पास छोड़ दिया गया।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV