सिंगरौली। चितरंगी थाना अंतर्गत ग्राम खैरा निवासी महदेईया कुन्देर पति स्व. बैजनाथ कुन्देर उम्र 55 वर्ष के साथ उसी के छोटे पुत्र व पड़ोसियों ने जादू टोना एवं श्राप देने के आरोप में जमकर मारपीट की है। फरियादिया के अनुसार छोटे पुत्र हुबलाल का पुत्र बीमार था।
उसे उल्टीदस्त हो रही थी। मुझ पर श्राप देने का आरोप लगाते हुये हुबलाल ने मारपीट शुरू कर दिया। तब तक में हल्ला गुहार सुनने पर पड़ोसी नन्दलाल कुन्देर एवं विनोद कुमार कुन्देर भी पहुंचे। वे भी मारपीट करने लगे। जहां बबुलेश कोल एवं जवाहरलाल कोल ने किसी तरह बीच बचाव किया।