सिंगरौली।। दोस्तों के बीच चल रहे पुराने विवाद को लेकर एक सिरफिरे युवक ने अपने ही दोस्तों के ऊपर रिवाल्वर तान दिया। बताया जा रहा है कि गौरव सिंह निवासी इटमा और कचनी निवासी अमन मिश्रा के बीच किसी बात को लेकर कुछ दिन पहले विवाद हुआ था। उसी बात को लेकर तीन दिन पहले रात के समय अमन मिश्रा ने गौरव सिंह को निगाही पेट्रोल पंप के पास बुलाया और गाली-गलौज करते हुए जब से रिवाल्वर निकालक तड़ातड़ एक के बाद एक कई हवाई फायर कर क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित कर दिया। रात के समय तड़ातड़ गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। जिस जगह पर गोलियां चलीं वहां पर अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया था।
ये भी पढ़ें –Yamaha ने लांच की ऐसी बाइक के युवाओं के दिलों पर कर लिया कब्जा
आरोपी फरार, पुलिस कर रही तलाश—
क्षेत्र में गोलियां चलने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची नवानगर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने पीड़ित गौरव की शिकायत
पर आरोपी अमन मिश्रा व उसके साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। घटना तीन दिन पुरानी बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अमन मिश्रा मूल रुप से रीवा का रहने वाला है जो कचनी में अपने जीजा के यहां रहता था। गौरतलब है कि नवानगर क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक कार्यक्रम के दौरान हुए विवाद में कुछ लोगों ने बंदूक निकालकर हवाई फायर किये थे। जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा पुलिस अधीक्षक से की गई थी।
ये भी पढ़ें –OnePlus ने लॉन्च किया 133W वाला फास्ट चार्जिंग वाला यह स्मार्टफोन
इनका कहना है—
निगाही पेट्रोल पंप के पास दोस्तों के बीच विवाद के दौरान अमन मिश्रा द्वारा रिवाल्वर से हवाई फायर किया गया था। पीड़ित गौरव सिंह की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। कुछ दिन पहले जो मामला आया था उसकी भी जांच की जा रही है। ज्ञानेंद्र सिंह, टीआई नवानगर