Singrauli viral video : पार्षद पति ने दी धमकी तो एएसआई ने खुद फाड़ी वर्दी, फेंकी टोपी

By
On:

Singrauli viral video : जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में कोतवाली के अंदर एएसआई विनोद मिश्रा भाजपा नेता और पार्षद पति अर्जुन गुप्ता की बातों से गुस्सा होकर सबके सामने अपनी वर्दी फाड़ते हुए दिखाई देते नजर आ रहे हैं। गुस्साए पुलिस ऑफिसर ने खुद ही अपनी वर्दी फाड़ दी और टोपी नीचे फेंक दी। viral video 2 फरवरी 2024 का बताया जा रहा है। हालांकि singrauli tak viral video की पुष्टि नहीं करता है।

लेकिन सात महीने बाद वायरल हो रहे वीडियो को संज्ञान में लेते हुए सिंगरौली एसपी निवेदिता गुप्ता ने एएसआई को निलंबित करते हुए वायरल वीडियो की जांच के आदेश दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र में स्थानीय लोगों से नाली निर्माण को लेकर एएसआई विनोद मिश्रा से विवाद हुआ था। थाने में नगर निगम के अधिकारियों, स्थानीय लोगों और पार्षद को बुलाया गया था। पार्षद के पति और भाजपा नेता अर्जुन गुप्ता भी मौके पर पहुंचे। टीआई के सामने सभी लोग अपनी बात रख रहे थे। तभी अचानक पार्षद पति अर्जुन गुप्ता ने गर्म लहजे में एएसआई को वर्दी उतरवाने की धमकी दे दी। इससे एएसआई विनोद मिश्रा गुस्से से आग बबूला हो गए और सबके सामने अपनी वर्दी फाड़ दी।

मैंने नहीं दी धमकी

पुलिस ऑफिसर ने मुझपर वर्दी फाड़ने का आरोप लगाया था। मैंने कोई धमकी नहीं दी थी, उन्होंने खुद ही अपनी वर्दी फाड़ी थी। सीसीटीवी फुटेज से यह बात साबित भी हो गई है।

अर्जुन दास गुप्ता, पार्षद पति

मामले की हो रही जांच

वेतन लगभग 7 माह पुराने मामले में वर्दी का अपमान करने पर एएसआई की वृद्धि रोकी गई थी। वहीं तत्कालीन थाना प्रभारी को निलंबित किया गया था। थाने के अंदर से लीक हुए वीडियो और सोशल मीडिया में वायरल करने को लेकर मामले की जांच कराई जा रही है।

निवेदिता गुप्ता, एसपी, सिंगरौली।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV