सिंगरौली। कोतवाली क्षेत्र में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मारपीट एवं लूटपाट की घटनाएं आम बात होती जा रही है। आरोप है कि कोतवाली पुलिस का ध्यान अपराध को रोकने नही बल्कि अन्य मुद्दे पर चला गया है। ऐसी ही एक घटना 9 सितम्बर को ट्रक चालक के साथ ही हुई है।
जानकारी के अनुसार चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम कर्थुआ निवासी मुकेश कुमार गुप्ता पिता अर्जुनदास गुप्ता उम्र 32 वर्ष 9 सितम्बर को गनियारी में सामग्री परिवहन कर वापस कर्थुआ जा रहा था कि कोतवाली के कन्वेयर मार्ग में बरगवां जाते समय आदर्श साकेत नाम का एक युवक ने ट्रक को खड़ा कराकर चालक के साथ मारपीट करते हुये मोबाईल, चेन का लॉकेट एवं नकद भी लूट लिया। इस घटना की रिपोर्ट चालक ने कोतवाली में रिपोर्ट किया।
जहां पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध बीएनएस की धारा 309 (6) के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुये आरोपी की तलाश में जुट गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आज आरोपी आदर्श साकेत पिता श्यामसुन्दर साकेत उम्र 18 वर्ष निवासी धतुराबरवा को हिरासत में लेकर पूछतांछ किया गया। जहां पुलिस ने उसके कब्जे से लूट की मोबाईल व सोने की चैन बरामद कर गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया।